टेक्नोलॉजी बिज़नेसबिग ब्रेकिंग

गैस सिलेंडर के दाम घटे : LPG सिलेंडर की कीमत में 120 रूपये की हुई कमी… जानिये अब कितने में आयेगी कामर्शियल गैस सिलेंडर…

रायपुर 1 जनवरी 2022। नये साल के पहले दिन एक अच्छी खबर आयी है। LPG के दामों में 102 रूपये की कमी की गयी है। ये कमी सरकारी कंपनियों के गैस के दामों में हुई कटौती के बाद आयी है। 19 किलोग्राम वजन वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में 102.50 रुपये की कटौती है. कमर्शियल सिलिंडर  की कीमत घटकर 1,998.50 रुपये पर आ गई हैं.

नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं. कमर्शियल सिलिंडर के दाम घटने से ढाबों, रेस्टोरेंट और चाय की दुकान वालों को फायदा मिलेगा. पिछले महीने कंपनियों ने इस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी और दिल्ली में इसकी कीमत 2,101 रुपये तक पहुंच गई थी.

इस बीच सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर (Domestic LPG Cylinder Price) और 10 एवं 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलिंडर के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलिंडर का दाम 900 रुपये पर बना हुआ है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और इसके बाद इसमें फेरबदल किया जाता है. कीमतों में ये परिवर्तन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होता है.

Back to top button