टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Vivo का धमाका! 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत है बस इतनी

Vivo ने नए साल पर एक सस्ता फोन लॉन्च किया है. Vivo का ये एंट्री लेवल 5G फोन है. इस फोन में HD+ स्क्रीन दी गई है. ये फोन Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है. इसके अलावा फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Vivo ने Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने नए Vivo Y35m को भारत में पेश किया है. Y35m एक 5G स्मार्टफोन है और इसमें MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि फोन को भारत से बाहर के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. इसे फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

वीवो के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में 8GB तक रैम भी मौजूद है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

इस फोन की स्पेसिफिकेशन्सइस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.51-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यहां टॉप में वाटरड्रॉप नॉच भी है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है.

बैटरी की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल SIM, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

इसकी कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1399 (लगभग 16,700 रुपये), 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1599 (लगभग 19,100 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1699 (लगभग 20,300 रुपये) रखी गई है. इसे स्टारी ब्लैक और स्टार ऑरेंज कलर में पेश किया गया है.

Back to top button