टेक्नोलॉजी बिज़नेसटॉप स्टोरीज़

सस्ती होगी बाइक और स्कूटी ……बजट के बाद मिल सकती है खुशखबरी…..जानिये किस तरह घटेगा रेट

नयी दिल्ली 10 जनवरी 2022। अगर सरकार फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की मांग को मान लेती है तो बजट के बाद टू-व्हीलर (Two Wheeler) की कीमतें घट सकती हैं. ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन FADA ने दोपहिया वाहनों पर GST की दरों को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की है, ताकि डिमांड में बढ़ोतरी हो सके.

28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की मांग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद में पेश करेंगी. इससे पहले फाडा (Fada) ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत तक कम करने का अनुरोध किया है.

फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल विलासिता की वस्तु के रूप में नहीं, बल्कि आम लोगों द्वारा दैनिक कार्यों के लिए किया जाता है. FADA ने आगे कहा, ‘इसलिए 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ दो प्रतिशत उपकर, जो विलासितापूर्ण उत्पादों के लिए है, दोपहिया श्रेणी के लिए उचित नहीं है.’

Back to top button