टेक्नोलॉजी बिज़नेसटॉप स्टोरीज़

खाते में जीरो बैलेंस में भी कर सकेंगे , आप यूपीआई पेमेंट जानिए कैसे…

1 नवंबर 2023|बदलते वक्त के साथ ही भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब खाते में बिना पैसे के भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. देश में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस को अपनी मंजूरी दे दी है. अब इसके बाद यूजर्स खाते में बिना पैसे के भी क्रेडिट कार्ड की तरह यूपीआई से पेमेंट करके बाद में उसे चुका सकते हैं|

क्या है यूपीआई नाउ पे लेटर सुविधा?

यूपीआई नाउ पे लेटर सुविधा एक तरह की क्रेडिट लाइन है, जिसके जरिए आप खाते में बिना पैसे के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब बैंक आपको यह सुविधा देता है. यह फैसिलिटी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर है. यूपीआई के जरिए आप अपने सेविंग खाते के अलावा अब क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड वॉलेट, ओवरड्राफ्ट खाता और अब यूपीआई क्रेडिट लाइन को भी लिंक कर सकते हैं. यूपीआई नाउ पे लेटर की सुविधा को कई बैंक जैसे ICICI ने शुरू भी कर दिया है|

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग को खोलना पड़ेगा. इसके बाद आपको प्री अप्रूव्ड लोन सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आप यहां से यूपीआई नाउ पे लेटर की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह सुविधा अलग-अलग बैंकों के हिसाब अलग-अलग होगी.

Back to top button