टेक्नोलॉजी बिज़नेस

मिग 29K लड़ाकू विमान क्रैश, तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा, पायलट की हालत स्थिर…

गोवा 12 अक्टूबर 2022 : गोवा के समंदर में मिग-29K के क्रैश होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक नियमित उड़ान के दौरान मिग-29K में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। जिसके बाद पायलट ने विमान से कूद कर अपनी जान बचाई. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।

लड़ाकू विमान मिग 29k गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान ने गोवा के तट पर नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया।बताया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। मिग 29 का पायलट अपनी सूझ-बूझ से बच गया। नेवी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस की तरफ वापस लौट रहा था।

बता दें कि मिग-29K में रूस द्वारा निर्मित के-36डी-3.5 इजेक्शन सीट होती है, जिसे दुनिया भर में काफी बेहतर भी माना जाता है। इसमें इजेक्शन हैंडल खींचे जाने की स्थिति में, पीछे की सीट के पायलट को पहले इजेक्ट किया जाता है, उसके बाद सामने वाला पायलट इजेक्ट होता है।

Back to top button