स्पोर्ट्स

IPL 2024 : आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने ब्रांड वैल्यू के मामले में ,चेन्नई को छोड़ा पीछे दखिये लिस्ट..

मुंबई 13 दिसंबर 2023|मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले ही बड़ा हाथ मार दिया है. मुंबई ने ब्रांड वैल्यू के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी मशहूर फ्रेंचाइज़ी को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 725 करोड़ रूपये की है. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम उनके एक पायदान नीचे यानी दूसरे नंबर पर है.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे ज़्यादा है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिखती है. आगे बढ़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर नज़र आती है.

सबसे ज़्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टॉप-4 आईपीएल टीमें

मुंबई इंडियंस- 725 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 675 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 657 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 582 करोड़.

मुंबई इंडियंस की टीम सबसे पहले और सबसे कम वक़्त में पांच आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बनी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013 से 2020 के बीच पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं. मुंबई के पांच ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 का आईपीएल जीतकर बराबर किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहले छठा खिताब अपने नाम करती है.

Back to top button