स्पोर्ट्स

गंजियाडीह में डे-नाईट प्रीमियर लीग क्रिकेट शुरू… 40 टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला, चैंपियन को ट्रॉफी के साथ मिलेगा 61 हजार कैश

पटना 14 मई 2023। फरसाबहार विकासखंड के गंझियाडीह में जीपीएल 2023 सीजन 1 ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से हाईस्कूल खेल मैदान में शुरू हुआ। आश्रित ग्राम औरिजोर बरमकेला टीआई रूपेंद्र नारायण पैंकरा और तपकरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कोल्हेंझरिया के बीएफओ रोशन तिग्गा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

उनके साथ गंझियाडीह सरपंच जयकृष्ण साय पैंकरा,छर्रा सरपंच नीलम भगत,अविनाश शर्मा जिलाध्यक्ष,सरंक्षक पंकज गुप्ता,भुवनेश्वर यादव,प्राचार्य जेके सिदार,एल एस सिदार,पूर्व जनपद सदस्य जसमत साय,बैजनाथ साय, बदराम एक्का,शिवप्रसाद गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए। सबसे पहले गंझियाडीह क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने सीजन 1 की शुभारंभ गांव के देवता का पूजन गावँ के बैगा सनक सिंह से कराया और सदस्यों खिलाडियों ने विशिष्ट एवम मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों को स्वागत किया। इसके बाद गंझियाडीह क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपेश चन्द्र पैंकरा ने विशिष्ट अतिथि व मुख्यतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि ने आयोजक कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। जीसीसी के सचालक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को नगद 61 हजार रूपए व ट्राफी और उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्राफी जीसीसी के तरफ से भेंट की जाएगी। ग्रामीण स्तरीय इस प्रतियोगिता में 40 टीमें को शामिल किया गया है।यह मैच में बहुत सारे आकर्षके इनाम ओर उपहार रखा गया है।यह जीपीएल सीजन 1 ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 13 मई से 25 तक चलेगा।इस मौके पर अरुण गुप्ता,शिवकुमार साय, सम्पति साय, सुदर्शन पैंकरा,पवन कुमार सनमानी,केश्वर, प्रमोद कुमार, नन्दकुमारयादव,पुनिसाय,तब्बू,किशोर, अशोक,गौरीशंकर , निकु,साकेत, बबलू, एवम् अन्य समस्त समिति के सदस्यगण उपस्थित मौजूद थे।

Back to top button