स्पोर्ट्स

22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024, WPL की संभावित तारीख भी आई सामने ,जानिए शेड्यूल..

दिल्ली 10 जनवरी2024|IPL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत और डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन कब शुरू होगा? इसको लेकर जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने की उम्मीद है। वहीं महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन फरवरी और मार्च में होगा। ये टूर्नामेंट दो बड़े शहरों में आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए खिलाडि़यों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम के साथ फटाफट क्रिकेट में खेलने को तैयार हैं।

WPL के मुकाबले फरवरी के अंत से शुरू होकर मार्च मध्य तक खेले जाएंगे. इसके बाद 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज़ होगा. WPL के मुकाबले जहां केवल दो वेन्यू पर होंगे. वहीं IPL के मैच एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे.

WPL के मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित किए जाने की बात सामने आ रही है. उधर, आईपीएल में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने होम ग्राउंड यानी 10 मैदानों पर तो मुकाबले खेलेगी ही, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच होम ग्राउंड के अलावा अन्य दो मैदानों पर भी होंगे.

आम चुनाव को देखते हुए तैयार होगा शेड्यूल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईपीएल का इस बार का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच आम चुनाव होने हैं. ऐसे में आईपीएल के मुकाबले और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे और लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की समस्या न आए, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार किया जाएगा. बता दें कि साल 2009 में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. वहीं साल 2014 में भी चुनाव के चलते आधे मुकाबले यूएई में कराने पड़े थे.

भारतीय बोर्ड लॉजिस्टिक बाधाओं को दूर करने के लिए पहले ही संबंधित मंत्रालयों से बात कर चुका है। सुरक्षा बलों को उचित रूप से आवंटित किया जाएगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि लोकतांत्रिक कर्तव्य और आईपीएल मैच दोनों किसी से समझौता किए बिना सुचारू रूप से आयोजित हो सकें।

यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट ने चनावों का सामना किया है। 2009 और 2014 में, एक साथ चुनाव होने के कारण आईपीएल को भारत के बाहर आयोजित करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में सभी आईपीएल मैचों की मेजबानी की, जबकि 2014 में एक विभाजित व्यवस्था देखी गई, जिसमें 20 मैच संयुक्त अरब अमीरात में और बाकी भारत में खेले गए थे। हालांकि, 2019 के चुनावों के दौरान पूरा आईपीएल भारत में ही आयोजित किया गया और 2024 भी इसके भारत में ही खेले जाने की संभावना है।

Back to top button