ब्यूरोक्रेट्स

IPS ब्रेकिंग : IG, DIG व SP सहित कई IPS को मिला प्रमोशन डिपुटेशन पर चल रहे 3 IPS को राज्य सरकार ने दिया प्रोफार्मा पदोन्नति…. … गृह विभाग ने…

रायपुर 20 नवंबर 2021। 17 IPS अफसरों का प्रमोशन आर्डर राज्य सरकार ने जारी किया है।  इन आईपीएस अफसरों में 3 को प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गयाहै, उनमें 5 IPS को आईजी रैंक पर पदोन्नति मिली है। उनमें बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी, दुर्ग प्रभारी आईजी ओपी पॉल, DIG एससी द्विवेदी और डीआईजी आरपी साय को भी आईजी प्रमोट किया गयाहै। वहीं 2007 बैच के 4 IPS अफसरों को डीआईजी प्रमोट किया गया है, उनमें बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा, डीके गर्ग और बालाजी सोमवार को प्रमोशन दिया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 2007 बैच के अभिषेक शांडिल्य और 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग के अलावे 2008 बैच की IPS नीथू कमल को प्रोफार्मा पदोन्नति का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किया है।अभिषेक शांडिल्य, रामगोपाल गर्ग और नीथू कमल अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है। अभिषेक शांडिल्य व रामगोपाल गर्ग को  DIG के वेतनमान पर पदोन्नति मिली है।

वहीं 2008 बैच के आईपीएस रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, गरियाबंद एसपी पारूल माथुर, बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप, एआईजी मिलना कुर्रे और केएल ध्रुव को भी प्रमोट किया गयाहै।

 

 

Back to top button