ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

महेंद्र स‍िंंह धोनी की याच‍िका पर IPS अध‍िकारी पहुंचा जेल , जानिए क्या है पूरा मामला…

मद्रास 15 दिसंबर 2023|मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को 15 जून को सुनवाई करने का फैसला किया, प्रसिद्ध क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जी संपत के खिलाफ दायर अदालत की अवमानना ​​याचिका पर कुमारने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी ने 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिए तत्कालीन IPL अधिकारी संपत कुमार और एक टेलीविजन चैनल के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उसके बाद धोनी ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए IPS अधिकारी पर अदालत की अवमानना का मामला दायर किया था। उस मामले में कोर्ट ने अब सजा सुनाई है।

IPS अधिकारी ने की थी मैच फिक्सिंग मामले की जांच
रिपोर्ट के अनुसार, संपत कुमार ने IPL में मैच फिक्सिंग मामले की शुरुआती जांच की थी। हालांकि, बाद में उन पर कुछ सट्टेबाजों को मामले से बाहर करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगने पर मामले से हटा दिया गया और निलंबित कर दिया गया। साल 2019 में एक ट्रायल कोर्ट ने अपर्याप्त सबूतों के आधार पर उन्हें बरी कर दिया गया था। उन्होंने कहा था कि घोटाले को उजागर करने से रोकने के लिए उन्हें फंसाया गया था।

धोनी के नाम हैं 3 ICC ट्रॉफी

धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं.  वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं. धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं. किसी एक ODI मैच में सर्वाध‍िक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं. 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्टेडियम में श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलते हुए बनाया |

धोनी ने विकेट के पीछे खड़े होकर बनाए कई रिकॉर्ड 

किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्प (3 बार) करने का रिकॉर्ड वैसे तो कई ख‍िलाड़ियों के नाम है. लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है. 
धोनी शतक (109 रन नॉट आउट) और 4 श‍िकार (1 कैच और तीन स्टम्प) करने वाली लिस्ट में भी शुमार हैं. यह कारनामा करने वाले ODI क्रिकेट इत‍िहास के दूसरे ख‍िलाड़ी हैं. माही ने टी-20 कर‍ियर के 98 मैचों में 91 श‍िकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाध‍िक हैं. उन्होंने कुल 829 श‍िकार किए

धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड   

धोनी ने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है. सर्वाध‍िक है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी. धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे. 
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 250 आईपीएल 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं. 

Back to top button