शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

BEO कार्यालय है या चाय पानी केंद्र: सर्विस बुक से लेकर सिग्नेचर तक का चाय पानी का रेट कर दिया दोगुना, कहीं महंगाई का असर तो नहीं ? BEO बोले- गलत आरोप

सूरजपुर 22 अगस्त 2023। छत्तीसगढ में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही बदनाम रहा है। हाल का प्रमोशन पोस्टिंग घोटाला तो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। मामले में कई संयुक्त संचालक संचालक निलंबित हुए, तो कई जिला शिक्षा अधिकारी की छुट्टी हुई, बावजूद भ्रष्टाचार की भूख कुछ ऐसी है कि कुछ अफसर मानते ही नहीं। 5 दिन पहले ही कोरबा के उपरोड़ा में पूरा बीईओ कार्यालय ही सस्पेंड कर दिया गया। नया मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान का है, जहां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षक संगठन ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाये हैं। ये बात अलग है कि पूछने पर भ्रष्टाचार के हर मामले की तरह अधिकारी खुद को पाक साफ बताते हैं।

BEO समेत 6 सस्पेंड : शिक्षा विभाग का इन 12 आरोपों पर बड़ा एक्शन, BEO, व्याख्याता, प्राचार्य व इन कर्मियों ने मिलीभगत कर किया गजब का कारनामा

भैयाथान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर संयुक्त शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। NW न्यूज को भेजे प्रेस बयान में भैयाथान संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे ने बीईओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। आरोप है कि भैयाथान बीईओ कार्यालय में कोई भी काम चाय-पानी के खर्चे के बगैर नहीं होता है। लिहाजा भैयाथान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चाय पानी का खर्चा खूब चर्चाओं में है।

NW Exclusive: 3 JD सस्पेंड, पोस्टिंग घोटाला में शिक्षा मंत्री की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, तीन संयुक्त संचालक पर गिरी गाज, रविंद्र चौबे की NW न्यूज से बातचीत

कमाल की बात ये है कि कई कामों के लिए अब चाय पानी का रेट दोगुना हो गया है। कुल मिलाकर काम के डिमांड के हिसाब से रेट घटता और बढ़ता है। इस मामले में सुरेंद्र दुबे ने बताया कि विकासखण्ड में कार्यरत शिक्षको की सेवा पुस्तिका के द्वितीय प्रति संधारण हेतु चाय पानी का खर्च दुगना हो गया है वहीं दूसरी ओर कोष लेखा से सेवापुस्तिका संधारण के लिए सुविधाशुल्क की बाध्यता शिक्षको में आक्रोश पैदा कर रही है, मेडिकल अवकाश, प्रसूति अवकाश स्वीकृति, बैंक लोन सम्बन्धित दस्तावेज में हस्ताक्षर अथवा अन्य कोई भी मामला हो, कार्यालय में अवैध पारितोषण के बिना उसका हल नही निकल रहा।

2 शिक्षक गिरफ्तार: NEWS CUT TO CUT के स्टिंग आपरेशन में एक और खुलासा : 85 हजार देने वाले शिक्षक की शिकायत पर दर्ज हुई FIR ……शिक्षक की पत्नी की पोस्टिंग के नाम पर मांगे गये थे पैसे …..दो शिक्षकों को किया गया गिरफ्तार

आरोप तो ये भी है कि कार्यालय प्रमुख के छत्र छाया में चल रहे चाय पानी की चुस्कियों के खेल से हलकान हो भैयाथान विकास खण्ड के शिक्षको ने छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी से इसकी शिकायत की है। संघ जिलाध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह, संगठन महामंत्री संधारी देवांगन, संगठन सचिव दिल मोहम्मद अंसारी, संगठन सह सचिव के जी पी पांडेय, जिला संयुक्त सचिव इंदुमौली मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव इंदुमती सोनवानी ने पीड़ित शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जिला कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी और यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।

क्या कहते हैं बीईओ फूलसाय मरावी

इस मामले में भैयाथान के बीईओ फूलसाय मरावी से NW न्यूज ने फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। बीईओ ने ऐसे चाय-पानी के खर्चे पर पूरी तरह से अनभिज्ञता बतायी है। बीईओ ने कहा कि कुछ असंतुष्ट लोग ऐसी शिकायत कर रहे होंगे, लेकिन ऐसे कोई पैसे के लेनदेन की शिकायत उनके कार्यालय में नहीं आयी है। उन्होंने दोबारा फोन कॉल NW न्यूज को ये भी बताया कि, आपकी शिकायत के बाद उन्होंने दफ्तर के बाबूओं से भी पूछताछ की है, लेकिन कहीं भी पैसे की लेनदेन की कोई बात नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया कि आरोप बेबुनियाद हैं और उनके दफ्तर में चाय पानी के खर्चे जैसे कोई बात नहीं है।

Back to top button