हेडलाइन

CG : सेंट्रल GST की रेड से हड़कंप,गुटखा कारोबारी के घर से 2.88 करोड़ टीम ने किया जब्त, रायपुर से करोड़ों रूपये का स्टॉक भी बरामद

रायपुर 2 जनवरी 2023। राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जीएसटी के अधिकारियों ने बोरियाकला में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में छापा मारकर 2.66 करोड़ का स्टॉक जब्त किया है। वहीं फैक्ट्री मालिक के घर की तलाशी लेने पर टीम ने 2.88 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि जीएसटी के अधिकारियों को राजधानी रायपुर में कई जगहों पर तंबाकू और गुटखा की अवैध फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली थी। जिसमें करोड़ों रूपये के टैक्स चोरी की भी जानकारी दी गयी थी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईडी और सेंट्रल जीएसटी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। टैक्स चोरी के मामले में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने एक बार फिर रायपुर में गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने धमतरी रोड में स्थित मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स बोरियाकला में छापा मारा। पहली नजर में बाहर से देखने पर यह सामान्य प्रिटिंग प्रेस जैसा दिखाई देता है। मगर यहां अंदर संचालित फैक्ट्री में तंबाकू, पान मसाला ब्रांड के लिए पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके से फिल्म, फॉइल, स्ट्रिप्स, प्लास्टिक का कच्चा माल जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि छापा में इस बात का खुलासा हुआ है कि यहां पैकेजिंग का निर्माण और सप्लाई गुप्त तरीके से किया जा रहा था। जिसकी खबर आसपास के लोगों को भी नहीं थी। गुटखे की पैकेजिंग के रैपर को प्रिंट कर दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा था। विभाग की टीम ने फैक्ट्री में तलाशी के दौरान पाया कि फैक्ट्री संचालक ओडिशा में कारोबार करने वाली कई पार्टियों को तंबाकू, पान मसाला, गुटखा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पैकेजिंग सामग्री की सप्लाई कर रहा था। उसकी फैक्ट्री से 2.60 करोड़ रुपए का बेहिसाब स्टॉक मिला। टीम ने बड़ी संख्या में गुटखा के रैपर के साथ ही कई तरह की पैकेजिंग सामग्री जब्त किया है।

इसके बाद बोरियाकला में जहां फैक्ट्री के पास ही संचालक का घर भी है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने संचालक के घर पर भी छापा मारा। आवासीय परिसर की तलाशी के दौरान अफसरों को वहां से 2.88 करोड़ रुपए कैश मिले। कैश से संबंधित हिसाब के संबंध में पूछताछ करने पर संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया जा सका। इस वजह से कैश भी जब्त कर लिया गया है। सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त जीडी माझी ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है। जिसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते है। उधर राजधानी में गुटखा के पैकेजिंग का काम करने वाले व्यापारी के ठिकाने पर सेंट्रल जीएसटी की रेड की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button