स्पोर्ट्स

एशिया कप के लिए चयन नहीं होने पर भावुक हुए ईशान किशन, कही ये बात…

नई दिल्ली 13 अगस्त 2022 : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। एशिया कप में भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद ईशान किशन ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट उनके लिए सबकुछ है। क्रिकेट के अलावा मैं कुछ नहीं सोचता, मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि देश के लिए खेलूं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट में उनकी मौजूदगी किसी की देन या प्रेरणा नहीं है।

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के मुताबिक, उन्होंने खुद की प्रेरणा से उन्होंने क्रिकेट में अपना मुकाम बनाया हैं। वह आगे कहते हैं कि क्रिकेट के महान खिलाड़ी से वह हमेशा सीख लेते रहे हैं। लेकिन, उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। एशिया कप के लिए चयन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाना या चुना जाना खिलाड़ी के तौर पर मेरे वश में नहीं है, हो सकता है कि मेरे खेल में कोई कमी रह गई हो।

Back to top button