स्पोर्ट्स

Commonwealth Games 2022 अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 3 हजार मीटर स्टीपलचेज रेस में जीता सिल्वर…..

नई दिल्ली 07 अगस्त 2022 : भारत के अविनाश साबले ने शुक्रवार को बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में देश के लिए रजत पदक जीता. सेबल ने 8:11.20 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ होने के साथ साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। केन्या के अब्राहम किबिवोट ने 8:11.15 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और केन्या के अमोस सीरम 8:16.83 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

2018 गोल्ड कोस्ट के सिल्वर मेडलिस्ट केन्या के अब्राहम किबिवोट ने मात्र 0.05 सेकंड्स के अंतर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। केन्या के विश्व जूनियर चैंपियन अमोस सेरेम ने 8:16.83 का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

27 वर्षीय सेबल के लिए यह मेडल इस लिए भी खास है क्योंकि पिछले महीने ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया था।

साल 1994 में महाराष्ट्र के बीड जिले में किसान परिवार पैदा हुए अविनाश ने 2011 में स्कूली शिक्षा पास कर इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली, जहां उनकी खेलों में रुचि बढ़ी और साल 2015 में उन्होंने आर्मी टीम के लिए क्वालीफाई कर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।अविनाश ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके है, वही उन्होंने सात बार 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुके है। फिलहाल अविनाश मुकुंद आर्मी में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के रुप में कार्यरत है।

Back to top button