स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें ,ये बेहतरीन खिलाड़ी बाहर

मुंबई 29 जून 2023 स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में अपडेट है कि वह पूरी तरह रिकवर होने की राह पर हैं. राहुल जल्द ही मैच फिट होकर वापसी कर सकते हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी रिकवर हो रहे हैं. ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट आगामी वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए एकदम सही प्रैक्टिस टूर्नामेंट के रूप में खेला जाएगा. बीसीसीआई एशिया कप में इस जोड़ी की वापसी पर नजर गड़ाए हुए है. हालांकि, जैसी स्थिति है उसके मुताबिक जसप्रीत बुमराह और राहुल एकमात्र संभावित खिलाड़ी हैं जो टीम में वापसी करेंगे.

‘वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे’

इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी. इनसाइडस्पोर्ट ने अधिकारी के हवाले से लिखा, ‘राहुल की रिकवरी अच्छी चल रही है. वह लगभग एक महीने में फिट हो जाएंगे. सर्जरी से वापसी हमेशा मुश्किल होती है और वह वर्ल्ड कप के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. अय्यर की प्रगति धीमी है लेकिन हमें अब भी उम्मीद है कि वह विश्व कप तक ठीक हो जाएंगे लेकिन अय्यर के साथ यह निश्चित नहीं कहा जा सकता.’ राहुल को जांघ में चोट लगी और मई में सर्जरी करानी पड़ी. इसी तरह, श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लगी और वह WTC फाइनल से बाहर हो गए. उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी.

Back to top button