हेडलाइन

शिक्षक पर जांच : छात्राओं की शिकायत पर विभाग ने शुरू की जांच… गिर सकती है गाज..

महासमुंद 19 दिसंबर 2022। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये हैं। सरायपाली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक पर आरोप है कि वह छात्राओं बैड टच करते हैं और गाली गलौज करते हैं। स्कूल प्रचार्य को की गई शिकायत के आधार पर मामला शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। अब शिक्षा विभाग इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली की छात्राओं ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर को प्रचार्य को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर छात्राओं ने कहा था कि शिक्षक बैड टच हैं और गाली गलौज करते हैं। वही इस मामले में पालकों ने विभागीय अधिकाकरियों पर लीपापोती का आरोप लगाया है। पालकों के मुताबिक मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से शिक्षा विभाग शिक्षक को किसी अन्यत्र जगह पर अटैच कर दिया गया था।

इस पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन का कहना है कि शिकायत मिलते ही विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button