स्पोर्ट्स

महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया चेस टूर्नामेंट : 1.50 लाख इनामी राशि वाले टूर्नामेंट का आगाज 11 जून से…. कलेक्टर नीलेश की पहल पर पहली बार महासमुंद करेगा इस तरह के टूर्नामेंट की मेजबानी…

महासमुंद 20 मई 2022। महासमुंद ट्राफी ऑल इंडिया चेस ओपन रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर की पहल पर आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरूआत 11 जून से होगी। इस आयोजन की खास बात इसकी इनामी राशि है। टूर्नामेंट के विनर को 1.50 लाख की इनामी राशि मिलेगा। ओपन टूर्नामेंट में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। पहली बार महासमुंद ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 11 जून से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में होगा। महासमुंद जिला शतरंज संघ की मेजबानी में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर महासमुंद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू ,राज्य सचिव हेमन्त खुटे एवं खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिला में पहली बार जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है । प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए रेटिंग खोलने व रेटिंग बढ़ाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है ।
ग्रीष्कालीन अवकाश में कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने सभी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी खेल संघो की कार्ययोजना तैयार करने निर्देश कर समीक्षा की थी ।


इसी कड़ी में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा जिला में कराने का प्रस्ताव रखा था जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों में शतरंज को शामिल कर शतरंज खेल को बढ़ावा देने की मंशा से टूर्नामेंट का आयोजन किया है। महासमुंद ट्रॉफी के पूर्व जशपुर जिले में भी अपनी पदस्थापना अवधि में शतरंज की एक बड़ी स्पर्धा आयोजित की जा चुकी है। जोकि आदिवासी अंचल के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए खिलाड़ियों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी की संभावना है । इस स्पर्धा में कुल ₹150000 की नगद राशि रखी बतौर ईनाम रखी गई है जिसे विविध कैटेगरी में वितरित की जावेगी।


मुख्य पुरस्कार के तहत स्पर्धा के टॉप टेन खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि इस प्रकार है

पहला पुरस्कार ₹21000, दूसरा पुरस्कार ₹15000, तीसरा पुरस्कार ₹ 10000,चौथा पुरस्कार ₹7000, पांचवा ₹6500, छटवां ₹ 5000, सातवां 4000, आठवां ₹ 3000, नौवां ₹2500, दसवां ₹ 2500
अन्य पुरस्कारों के अंतर्गत 1000-1200,1201से 1400 तथा 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये जायेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि
₹ 2500, द्वितीय ₹2000, तृतीय ₹1500, चतुर्थ ₹ 750 रुपये शामिल है।इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी,वूमेन व वेटरन खिलाड़ी हेतु भी तीनों वर्गों से प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः₹2500,₹2000,₹1500,व ₹750 रुपये की नगद राशि बतौर इनाम दिए जाएंगे।


विभिन्न आयु समहों के तहतअंडर-10, अंडर-12

,अंडर-14 व अंडर-16 केटेगरी में अपने-अपने आयु समहों प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः ₹2500,₹2000,₹1500, ₹750 रुपये की नगद राशि दी जाएगी। इनके अलावा बेस्ट महासमुन्द हेतु प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ₹2500 ,₹2000,₹1500 प्रदाय किये जायेंगे। इस तरह से उक्त स्पर्धा में ₹150000 की नगद राशि तथा ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के लिए ₹750 का प्रवेश शुल्क रखा गया है तथा भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के ठहरने हेतु डॉरमेट्री की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है । स्पर्धा में सहभागिताकरने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन हेतु वर्ष 2022-23 हेतु पंजीयन आवश्यक है ।प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी के खिलाड़ी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की वेबसाइट ए आई सी एफ डॉट इन पर अपलोड प्रास्पेक्टस से ले सकते हैं।

Back to top button