स्पोर्ट्स

अर्शदीप और हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी ने टेके घुटने, पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रनों का लक्ष्य…

नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2022: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत आज मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए। शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने रिजवान और बाबर को सस्ते में गंवा दिया। रिजवान और बाबर दोनों को ही अर्शदीप ने आउट किया। फिर इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की शानदार कोशिश की। इफ्तिखार अहमद ने तो अक्षर पटेल के एक ओवर में तीन छक्के लगा दिए, जिसने भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दीं। लेकिन अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को एल्बीडब्ल्यू करके भारत की वापसी कराई। बाद में हार्दिक ने हैदर अली, शादाब और मोहम्मद नवाज को आउट कर दिया।

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है। भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मेलबर्न में अब टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, ऐसे में इस सपने को भी पूरा करना जरूरी है।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

Back to top button