खाना खजाना

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी इस चिली को खाते ही लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे आइये आज हम आपको संडे स्पेशल में बनाने के लिए चीला की रेसिपी बताने वाले है तो बने रहिये अंत तक-

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी

Read Also: Today Gold-Silver Price: सोने और चाँदी के दामों ने छुआ आसमान,जानिए कब होगा सस्ता

मूंग दाल चीला बनाने की रेसिपी

200 ग्राम – मूंग दाल,
4-5 टुकड़े – पनीर टुकड़ों में कटा हुआ
1 टीस्पून – चाट मसाला
1/2 टीस्पून – प्याज बारीक़ कटा हुआ
1/2 टीस्पून – शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
टुकड़ों में कटा हुआ गाजर
स्वादानुसार नमक

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी

मूंग दाल चीला बनाने की इंस्टेंट विधि

मूंग दाल चीला बनाने के लिए सर्वप्रथम मूंग दाल चीला बनाने के लिए सबसे पहले पूरी रात मूंग दाल को भिगोकर रख दिजिये।फिर सुबह के समय मूंग दाल को मिक्सर में बारीक़ पीस ले।और हल्का नमक डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें।अब इस पेस्ट में गाजर,शिमला मिर्च,पनीर के तुडकों को क्रश कर के अच्छी तरह मिला लेना है।

Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी

इस पेस्ट में 1 टीस्पून चाट मसाला मिला ले और इसे आधे घंटे तक ऐसे ही रख देंना है।अब इसके बाद तवा गर्म करके एक बार फिर से घोल को अच्छी तरह मिला लेना है।अब तवे पर घोल डाल दिजिये। थोड़ा-सा घी डालकर पलट दें और दूसरे तरफ से हल्का सेकने दें।इस तरह बनाकर तैयार है आपके गर्मागर्म मुंग दाल चीला।अब इन्हें मीठी और पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

Back to top button