टॉप स्टोरीज़

Mausam Alert : आने वाले 4 दिन होगी झमाझम बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली 2 मई 2023 सोमवार सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में मूसलाधार तो कहीं बूंदी-बांदी देखने को मिली है। अब मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है उससे दिल्ली वालों को अगले चार दिनों तक छाता रेनकोट लेकर निकलना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है।


किन-किन इलाकों में बारिश की संभावना
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे यात्रियों को पेड़ों और बस स्टॉप के नीचे शरण लेनी पड़ी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के अनुसार, आने वाले घंटों में दिल्ली के लाजपत नगर, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, आईटीओ, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, डिफेंस कॉलोनी और कालकाजी सहित दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी आएगी।

Back to top button