टॉप स्टोरीज़

श्रीनगर एवं पहलगाम में आयोजित गोल्फ एंड माइस टूरिज्म समिट मे छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार

श्रीनगर29 मई 2022। जम्मू कश्मीर टूरिज़्म, फिक्की एवं इंडियन गोल्फ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 30 मई तक आयोजित गोल्फ, माइस टूरिज्म समिट एवं गोल्फ टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड सह प्रयोजक रहा। इस भव्य आयोजन के समापन एवं पुरूस्कार समारोह के अवसर पर विजेताओ की घोषणा की गयी । विजेता मे छत्तीसगढ से श्री अनिल राय, आई.एफ.एस को रनरअप पहलगाम 18 होल टूर्नामेंट केटेगरी (14-24 Handicap) एवं श्री सलिल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता , ओ.एस.डी. आवास एवं पर्यावरण को “क्लोजेसट् टू द पीन” पहलगाम 18 होल टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया तथा विजेताओ को प्रतीक चिह्न प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल (जम्मू-कश्मीर) के सलाहकार श्री राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ शासन श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ शासन श्री गौरव द्विवेदी, सचिव पर्यटन, जम्मू-कश्मीर श्री शरमद हफीज, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू सहित छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गोल्फ खिलाड़ी भी शामिल हुए। साथ ही इस अवसर पर टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स एवं टूरिज्म से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधित्व उपस्थित थे। टूर्नामेंट के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एडीजी सुश्री रुपिंदर बरार विशेष रूप से शामिल हुईं। आयोजक संस्था फिक्की के चेयरमैन श्री इरफान अहमद गुजू, को- चेयरमैन फिक्की श्री राजेश शर्मा एवं श्री राजन सहगल, अध्यक्ष, इंडिया गोल्फ टूरिज्म एसोसिएशन के द्वारा विजेताओ को शुभकामनाऐ और समस्त प्रतिभागियो को टूर्नामेंट मे शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Back to top button