जॉब/शिक्षा

फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम के लिए मेरिट लिस्ट जारी…. NEET में शामिल 451 अभ्यर्थियों को मिला दाखिला…अपोलो कालेज ऑफ फिजियोथेरेपी की जानकारी पाने इस लिंक पर क्लिक करें

रायपुर 15 मार्च 2022। फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम के लिए मेरिट सूची जारी हो गयी है। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से ये लिस्ट जारी की गयी है। इस बार कुल NEET में शामिल हुए 451 अभ्यर्थियों को NEET की प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश दिया गया है। आपको बता दें कि राज्य शासन के नियम के मुताबिक जो भी परीक्षार्थी NEET की परीक्षा में शामिल होता है, वो फिजियोथेरेपी कोर्स में अंकों के आधार पर प्रवेश पा सकता है। इसी कड़ी में इस बार 451 विद्यार्थी फिजियोथेरेपी कोर्स में दाखिला पायेंगे।

छ.ग. में एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर तथा दूसरा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय अपोलो कालेज ऑफ फिजियोथेरेपी दुर्ग में है, दोनों महाविद्यालय को मिलाकर कुल 119 सीटे है,फिजियोथेरेपी में प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंकः

https://slcm.cgstate.gov.in/GlobalSanPath/DME/Notice//20220314//Doc_20220314191315_071130.pdf

या फिर 8770899607 पर सम्पर्क कर सकते है…..

 

Back to top button