बिग ब्रेकिंग

MP Board 10th 12th Results 2022 Live Updates: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, www.mpbse.nic.in पर ऐसे करें चेक

भोपाल 29 अप्रैल 2022। mpresults.nic.in, mpbse.nic.in Live Updates: एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 राज्य में 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 तक सभी जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बोर्ड आज दोपहर 1 बजे परिणाम जारी कर देगा। छात्रों को एमपी बोर्ड परिणाम 2022 के​ लिए बने संशोधित मानदंड के बारे में पता होना चहिए। स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम में संशोधन किया गया है। संशोधित मार्किंग स्कीम के अनुसार, थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए गए हैं और शेष 20 अंक कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स वर्क के लिए हैं।

18 लाख छात्रों के इंतजार खत्म होने के साथ 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर घोषित किया गया है।10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और www.mpbse.nic.in सहित विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। विद्यार्थी मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।

Back to top button