क्राइम

हत्या : रिटायर्ड टीचर की पत्नी और बुजुर्ग पिता की, धारदार हथियार से हत्या

कानपुर 19 अक्टूबर 2023|उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात में एक फिर हुए डबल मर्डर से सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया है। जहां जिले में पारिवारिक विवाद और चरित्रहीनता के शक के चलते 2 बेटों ने मिलकर अपने पिता और उसकी तीसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाबा और तीसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी।

पारिवारिक विवाद और चरित्रहीनता के शक में 2 की हत्या


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे का है। जहां पारिवारिक विवाद और चरित्रहीनता के शक के चलते ललित और अक्षय हत्यारे बन बैठे। दोनों युवकों ने अपने रिटायर्ड शिक्षक पिता (65) विमल और उसकी तीसरी पत्नी खुशबू के साथ साथ बाबा राम प्रकाश पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे राम प्रकाश और खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विमल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

दो पत्नियों के बच्चों पर शक गहरा गया. पुलिस ने दो बेटों ललित और अक्षत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की सख्ती के आगे दोनों टूट गए. अपराध कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों बेटों ने बताया कि पिता और खुशबू को परिजनों ने शादी करने से मना किया था. बात नहीं मानने पर घर में घुसकर चाकू और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में रिटायर्ड टीचर के पिता और पत्नी की मौत हो गई.

Back to top button