स्पोर्ट्स

वाह सिराज ! अपने इस ऐलान से श्रीलंका का भी दिल जीत लिया मियां मैजिक ने, मैच के हीरो सिराज की जानिये क्यों हो रही इतनी तारीफ

17 सितंबर 2023|एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया| इस मुकाबले के असली हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को अकेले ही समेट दिया और भारतीय टीम को खिताब जिताया.

सिराज की कातिलाना गेंदबाजी
बुमराह ने विकेट के मामले में टीम का खाता खोला। इसे आगे बढ़ाने का काम मोहम्मद सिराज ने किया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में चार विकेट ले लिए। श्रीलंकाई बल्लेबाज पिच पर जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह पवेलियन लौट गए। सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा को एक ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद अपने तीसरे और पारी के छठे ओवर में दासुन शनाका को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल कर ली। सिराज ने 10 गेंद के अंदर पांच विकेट ले लिए। सिराज ने पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर छठी सफलता हासिल की।

सिराज को बतौर इनाम मिले थे 4 लाख रुपये

बता दें कि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्राइज के रूप में 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) मिले थे. सिराज ने अपनी यह प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी. यह अवॉर्ड मिलने के दौरान सिराज ने कहा- मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ये (ग्राउंड स्टाफ) हैं. इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था.|

ग्राउंड्समैन और प‍िच क्यूरेटर्स को मिलेंगे 42 लाख रुपए

बता दें कि एशिया कप के दौरान श्रीलंका में खेले गए कई मैचों में बार‍िश हुई. ऐसे में मैदान और प‍िच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही. इन सभी लोगों को 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. |

Back to top button