हेडलाइन

2000 की नोटबंदी: इस तारीख को रख लें याद, 2000 के नोट बदलने की है आखिरी तारीख! जानिये एक बार में कितने नोट बदल सकेंगे

नयी दिल्ली 19 मई 2023। देश में 2000 की नोटबंदी हो गयी है। ये बात अलग है कि इस बार नोटबंदी सिर्फ 2000 के नोटों पर हुई है। रिजर्व बैंक ने जो निर्देश दिया है कि इसके मुताबिक 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए।रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है।

पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे। कहा जा रहा था कि 2000 रुपये के नोट काले धन के रूप में भ्रष्टाचार के कुबेरों ने अपने खजाने में जमा कर रखे हैं।  ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है.30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है।

आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक हर दिन 2000 रुपये के 10 नोट को एक आदमी बदल सकता है। इस फैसले के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आयी है।  आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा. इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी. आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना हमने बंद कर दिया था. 

Back to top button