बिग ब्रेकिंग

…अब ED के निशाने पर आयरन कारोबारी ? …ED-IT की ताबड़तोड़ कार्रवाई आने वाले दिनों में हो सकती है तेज…

रायपुर 6 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में इन दिनों छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को IT और शुक्रवार को ED की टीम ने जिस तरह से प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर दबिश दी हैं। हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने सर्राफा कारोबारी, स्टील करोबारी के ठिकानों पर जिस तरह से कार्रवाई की, उसके बाद ये आशंका गहराने लगी है कि कहीं अगला निशाना आयरन ओर कारोबारी तो नहीं है। दरअसल प्रदेश में आयरन ओर का बड़ा कारोबार है। कई बड़े औद्योगिक घराने इस कारोबार से जुड़े हैं, लिहाजा ईडी की टीम की नजर इस सेक्टर पर भी काफी ज्यादा है।

हालांकि राज्य सरकार ने भी आयरन ओर से जुड़े परिवहन को लेकर कार्रवाई शुरू की है। आज एक ही दिन में जायसवाल निको और गोदावरी माइंस पर आरटीओ ने शिकंजा कसा था। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से भी जल्द सख्त कदम उठाये जा सकते हैं।

इधर छापेमारी को लेकर बड़े चौकाने वाले खुलासे जा रहे हैं। खबर ये है कि ईडी पहले दिन की छापेमारी में मिले इनपुट्स के आधार पर जल्द ही और भी सेक्टर पर अपनी कार्रवाई शुरू कर सकता है।

Back to top button