टॉप स्टोरीज़

दर्दनाक: बोर्ड परीक्षा में नकल करते छात्रा पकड़ाई…..घर लौटी तो, खुद को लगा ली आग

 

जांजगीर 10 मार्च 2022 । जांजगीर-चांपा जिला में दसवीं बोर्ड की एक छात्रा ने नकल करते पकड़े जाने के बाद, घर में आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पूरा घटनाक्रम जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम धरसीवा में रहने वाली एक छात्रा ने बुधवार की रात घर के छत पर मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगा ली। इस घटना में बुरी तरह से झुलसी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में हड़कंप मच गया। मृतिका के भाई ने बताया की उसकी नाबालिग बहन कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती थी। मंगलवार को समाजिक विज्ञान का पेपर दिलाने के लिए वह परीक्षा केंद्र गई थी। पर्चा हल करने के दौरान छात्रा को शिक्षक ने नकल करते पकड़ लिया था, और इस पूरे मामले पर नकल प्रकरण बना दिया गया था। बोर्ड की परीक्षा में नकल प्रकरण में पकड़ाने के बाद छात्रा काफी परेशान थी। छात्रा के भाई ने बताया कि बुधवार को रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद सब सो गए थे, जब रात 10 से 11 बजे के करीब मृतिका की बड़ी बहन उठी तो उसने देखा कि वहां उसकी बहन खाट में नहीं थी, फिर छत के ऊपर जाने पर छात्रा की जली हुई लाश मिली। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों ने पामगढ़ थाने में दी गई। आज सुबह पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में मृतिका छात्रा नकल प्रकरण में पकड़ाने के बाद से काफी परेशान थी। इसी बात को लेकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button