ब्यूरोक्रेट्स

PCCF श्रीनिवास राव वन बल प्रमुख नियुक्त, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिये उनके बारे में

रायपुर 5 सितम्बर 2023। राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारी व्ही.श्रीनिवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वन बल प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आज वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा आदेश जारी किया गया है।इससे पहले अप्रैल में श्रीनिवास छत्तीसगढ़ के 15वें रेगुलर PCCF  बनाये गये थे।

1990 बैच के आईएफएस हैं वी श्रीनिवास राव

PCCF वी श्रीनिवास राव 1990 बैच के आईएफएस हैं । इससे पहले श्रीनिवास वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। राव मूलतः आंध्रप्रदेश (अब तेलंगाना) के रहने वाले हैं। 31 मई 1966 को जन्में श्रीनिवास राव का चयन साल 1990 में आईएफएस में हुआ। उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था।साल 2000 में राज्य अलग होने के बाद वे मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ गए। यहां उनको पहली पोस्टिंग धमतरी डीएफओ के रुप में मिली। इसके बाद वे धमतरी में ही कई सालों तक डीएफओ के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद अगली पोस्टिंग दुर्ग की मिली जहां वे प्रमोशन पाकर सीएफ बने। सीएफ के रूप में वे कांकेर और जगदलपुर में रहे और फिर प्रमोशन पाकर वे सीसीएफ बनकर दुर्ग में पोस्टेड हुए।सीसीएफ से एडिशनल पीसीसीएफ बनने के बाद वे पिछले पांच सालों से कैम्पा की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे।

Back to top button