बिग ब्रेकिंग

स्कूली बच्चों का बनेगा स्थायी जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र, संकुल स्तर पर लगेगा शिविर, निर्देश हुआ जारी

कोरबा। स्कूली छात्र-छात्रों के स्थायी जाति/स्थायी निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया संकुल स्तर पर होगी। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद स्कूली बच्चों केलिए प्रत्येक विकासखण्ड में संकुल स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। डीईओ ने निर्देश दिया है कि संकुल स्तर पर समय सीमा में स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बनाकर स्कूलों में ही छात्रों को वितरित किया जाना है।

अतः अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय से शिविर हेतु प्रत्येक स्कूल के लिए तिथि निर्धारण कर आदेश प्राप्त कर स्थायी जाति / स्थायी निवास एवं आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। शिविर में हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि पटवारी द्वारा तैयार प्रतिवेदन / वंशावली आदि राजस्व अभिलेख शिविर स्थल पर पालकगण को उपलब्ध कराया जा सके। इस वर्ष कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी शामिल करना है।

Back to top button