टेक्नोलॉजी बिज़नेसबिग ब्रेकिंग

महंगाई का जोरदार झटका : …Uber के बाद अब Ola ने भी बढ़ाया किराया…12 से 16 फीसदी तक की किराये में हुई बढ़ोत्तरी… जानिये कितना लगेगा अब जेब को झटका

नयी दिल्ली 13 अप्रैल 2022। आमलोगों के लिए महंगाई से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छूते देख अब लोगों की जिंदगी में इसका असर दिखने लगा है। खाने पीने के समान में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ अब कैब और टेक्सी सर्विस में भी कीमतें बढ़ने लगी है। UBER के बाद अब OLA ने भी कई शहरों में किराया बढ़ा दिया है। इससे पहले उबर (UBER) ने मुंबई और दिल्ली-NCR में किराया बढ़ाया था, लेकिन अब कोलकाता, हैदराबाद सहित कई अन्य जिलों में भी किराया बढ़ा दिया गया है।

ड्राइवरों की मांग पर दिल्ली और एनसीआर के साथ कोलकाता में 12 फीसदी किराया बढ़ाया गया है, जबकि मुंबई और हैदराबाद में ये किराया 15-16 प्रतिशत बढ़ाया गया है। UBER ने कहा है कि तेल की कीमतों पर कंपनी नजर रख रही है, उसी आधार पर कंपनी किराया को लेकर निर्णय लेगी। किराया कार कैटेगरी के लिए किया गया है, वहीं आटो रिक्शा के किराये में बदलाव नहीं हुआ है।

OLA ने अपने ड्राइवरों को मेल भेजकर बताया है कि मिनी और प्राइम कैटेगरी के किराये में 16 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है।

Back to top button