हेडलाइन

प्रमोशन ब्रेकिंग : प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल हुआ जारी… लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगी काउंसिलिंग..ये नियम किये गये हैं तय…

जशपुर 19 दिसंबर 2022। …आखिरकार जशपुर में प्रमोशन का इंतजार खत्म होने वाला है। डीईओ ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। आज ही सहायक शिक्षक फेडरेशन के जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी से मुलाकात की थी और सहायक शिक्षकों की नाराजगी से अवगत कराया था। जिलाध्यक्ष ने ये भी बतया कि अगर जल्द प्रमोशन नहीं हुआ तो शिक्षक इंक्रीमेंट से भी वंचित रह जायेंगे।

प्रधान पाठक प्रमोशन : सहायक शिक्षकों के प्रमोशन में लेट लतीफी पर नाराजगी… अजय गुप्ता की अगुवाई में जशपुर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा DEO को ज्ञापन

सहायक शिक्षक फेडरेशन के ज्ञापन के बाद डीईओ कार्यालय हरकत में आया और काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी। जारी निर्देश के मुताबिक दिव्यांग सहायक शिक्षकों को काउंसिलिंग में प्राथमिकता दी जायेगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक 22 दिसंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। पहले दिव्यांग शिक्षकों को स्कूल चयन की छूट दी जायेगी। उनहले ई संवर्ग के 1 से 121 तक सीनियरिटी लिस्ट में आये शिक्षकों का पदांकन होगा।

वहीं 23 को टी संवर्ग की काउंसिलिंग होगी, इसके तहत 23 दिसंबर को सीनियरिटी लिस्ट में जगह पाये 1 से 190 तक के शिक्षकों को, 24 को 191 से 290 तक , 26 दिसंबर को 291 से 480 तक, 27 दिसंबर को सीनियरिटी क्रमांक 481 से 670, 28 को 671 से 870 और 29 दिसंबर को 871 से 1091 तक सीनियरिटी लिस्ट की काउंसिंलिंग होगी। आज प्रमोशन को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज अम्बस्ट. जिला महा सचिव मोहम्मद, शाहिद खान, ब्लॉक अध्यक्ष कुंनकुरी भरत यादव मौजूद थे।

Back to top button