बिग ब्रेकिंग

प्रमोशन अपडेट : संयुक्त संचालक ने सभी DEO से 18 अप्रैल तक मांगी डिटेल…गोपनीय चरित्रावली व संपत्ति विवरण के साथ-साथ त्रुटि सुधार कर मंगायी जानकारी

बिलासपुर 17 अप्रैल 2023। बिलासपुर संगभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है। पिछले दिनों ई और टी संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद अब गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपर्ति की जानकारी मांगी है। संयुक्त संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर उच्च विद्यालय शिक्षक और प्रधान पाठक (स्नातक एवं प्रशिक्षित) /शिक्षक एलबी/सहायक शिक्षक एलबी की गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है।

सभी जिला शिक्षा अधिकारी से 18 अप्रैल 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में चल अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया है। जेडी ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि संदर्भित के साथ संलग्न प्रपत्र में दी गई तिथि एवं विषयानुसार गोपनीय चरित्रावली एवं चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। अंतिम वरिष्ठता सूची अनुसार विषयवार सूची संलग्न कर आपकी ओर भेजी जा रही है। जिसमें सहायक शिक्षक की गोपनीय चरित्रावली एवं चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी प्रपत्र में ही भर कर देना है एवं उदशि / प्रधानपाठक (स्नातक व प्रशि.) शिक्षक एलबी (स्नातक व प्रशिक्षित) की जानकारी एक पन्ने की अलग से तैयार कर एवं प्रपत्र में भर कर भेजें।

यदि किसी शिक्षक का नाम छूट गया हो, या गलत विषय / वरिष्ठता / स्वेच्छा से स्थानांतरण तिथि में त्रुटि हो गई हो तो उसे भी सुधार कर रिमार्क कॉलम में संभागीय वरि, कंमाक उल्लेख कर सम्मिलित करते हुए दिनांक 18.04.2023 तक अनिवार्य रूप से हार्ड एवं सास्ट कापी में प्रस्तुत करें। दिये गये एक्सल सीट में ही त्रुटि सुधार कर रिमार्क कॉलम में ही उल्लेख करें। यदि किसी शिक्षक का नाम अंतिम संभागीय वरिष्ठता सूची ने छूट गया हो तो उक्त शिक्षक का नाम संलग्न एक्सल सीट में नीचे जोड़कर भेजा जाये।

Back to top button