हेडलाइन

Rain Alert : छत्तीसगढ़ में आज होगी कई इलाकों में बारिश… गरज चमक के साथ इन इलाकों के लिए अलर्ट हुआ जारी..

रायपुर 28 जून 2022। प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी जोरदार बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान के ऊपर स्थित चिन्हित निम्न दाब के केंद्र, नारनौल, इटावा,  वाराणसी, गया, बंकुरा, दीघा और उसके बाद पूर्दव-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

 एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात  और भारी वर्षा होने की सम्भावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों के अलावे सरगुजा संभाग में भी एक दो जगहों पर बारिश होगी। पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर है।

Back to top button