खाना खजाना

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में बिगड़ी हुई सेहत को सुधारने में बहुत मदद करता है मूली का पराठा आइये आज हम आपको बताते है मूली के पराठे कैसे बनाये जाते है तो बने रहिये अंत तक-

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

Read Also: बेमिशाल फीचर्स वाली मिनी Fortuner करेगी Thar की बत्ती गुल,देखे कीमत और लुक

मूली पराठा – मूली का पराठा स्वाद के साथ ही पोषण से भरपूर होता है. विंटर सीजन में मूली के पराठे खाने का अलग ही मजा है. इसे बनाने के लिए मूली को कद्दूकस कर आलू के साथ स्टफिंग तैयार कर सकते हैं. इसके बाद पराठे तैयार किए जाते हैं!

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

टमाटर सूप – टमाटर से बनने वाला सूप वैसे तो सालभर पिया जाता है लेकिन सर्दियों के मौसम में इसे पीना काफी फायदेमंद होता है. टमाटर सूप बनाने के लिए पहले टमाटर उबाले जाते हैं फिर उनके छिलके उतारकर उन्हें मैश कर सूप तैयार किया जाता है!

तिल लड्डू – तिल और गुड़ दोनों की तारीस ही गर्म होती है और ये शरीर को काफी ऊर्जा देते हैं. इसके लिए गुड़ की चाशनी तैयार कर सिके हुए तिल में डालकर मिश्रण तैयार किया जाता है. फिर उससे लड्डू बांधे जाते हैं

लाभकारी गुणों से भरपूर मूली का पराठा बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

हलीम – नॉनवेज खाने वाले लोगों को हलीम का स्वाद काफी भाता है. इसे बनाने के लिए गेहूं, चना और जौ को नमक के पानी में उबाला जाता है. फिर इसमें मीट को ग्रेवी के साथ मिलाकर हलीम तैयार किया जाता है. हलीम को बनाने में काफी वक्त लगता है!

Back to top button