खाना खजाना

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि,आज हम आलू की नई रेसेपी लेकर आये है।जिसे आप नाश्ते में भी बना सकते हैं।आज हम बात कर रहे है स्वाद और फायदेमंद टेस्टी आलू चीला बनाने की आसान सी रेसिपी बताते है तो बने रहिये अंत तक-

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि

Read Also: Mehandi Design: हथेलियों पर बनाये सुन्दर और अट्रैक्टिव मेहंदी बूटे,देखे नया डिजाइन

आलू चीला बनने में लगने वाली सामग्री (Ingredients for making potato cheela)

1 बड़ा आलू
1 लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च
1/4 छोटा चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच तेल
1 बड़ा चम्मच प्याज
1/2 हरी मिर्च
1 धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच बेसन
नमक आवश्यकता अनुसार

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि

आलू चीला बनाने की विधि (How to make Aloo Cheela)

आलू का चीला बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर छील लेंना है।उसके बाद इसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लेंना है।और एक बाउल में निकाल लेंना है।फिर इसमें 2 कप पानी डाल दे और कद्दूकस किए हुए आलू को 15 मिनट तक भीगने के लिए रख दिजिये।जो की इसमें से अधिक स्टार्च को हटाने में मदद करता है।फिर 15 मिनट के बाद,अधिक पानी को निचोड़ लें और आलू को दूसरे बाउल में निकाल लिजिये।

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि

बच्चो के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी,जाने विधि

उसके बाद अब अन्य सभी सामग्री जैसे कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च,लहसुन का पेस्ट,काली मिर्च पाउडर,नमक,धनिया पाउडर,जीरा पाउडर, बेसन और कॉर्नफ्लोर डालें.मिश्रण तैयार करने के लिए अच्छी तरह मिला लेना है।अब एक नॉन-स्टिक तवे पर तेल की कुछ बूंदें डालें और तैयार मिश्रण इस पर फैला दे।गोलाकार और पतला चीला बनाने के लिए अच्छी तरह फैला लिजिये।दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाना है।बचे हुए मिश्रण से एक और चीला बना लेंना है आपके गरमागरम आलू का चीला।फिर आलू के चीले को टमॅटो कैचप या हरी पुदीने की चटनी के साथ सर्व करे।

Back to top button