खाना खजाना

सिर्फ 10 मिनट में रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट चिली पनीर बनाने की रेसिपी पाए एक क्लिक में

सिर्फ 10 मिनट में रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट चिली पनीर बनाने की रेसिपी पाए एक क्लिक में,अगर आप भी घर में बनी साधारण सब्जियों को खाकर बोर हो चुके हो तो आज ही ट्राय करे स्वादिष्ट चिली पनीर जो 10 मिनट में बनकर होगा तैयार,आइये आपको बताते है इसे बनाने की विधि तो बनने रहिये अंत तक-

सिर्फ 10 मिनट में रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट चिली पनीर बनाने की रेसिपी पाए एक क्लिक में

Read Also: America में Google Pay बंद होने की सम्भावना,भारत की क्या होगी योजना,जाने

चिली पनीर बनाना बहुत आसान है। इसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है। फ्राइड राइट, नूडल्स या फिर पराठे के साथ चिली पनीर बहुत अच्छा लगता है। आज हम आपको फटाफट बनने वाली चिली पनीर की रेसिपी बता रहे हैं।

(Ingredients to make Chili Paneer) चिली पनीर बनाने के लिए सामग्री

चिली पनीर बनाना के लिए सबसे पहले आपको जिन सब्जियों की जरूरत पड़ेगी वो हैं- हरी वाली प्याज, रंग बिरंगी शिमला मिर्च, गाजर, बीन्स, प्याज, अदरक, लहसुना, हरी मिर्च और पनीर। मसालों में नमक, काली मिर्च। इसके अलावा कॉर्नफ्लार पाउडर और बाजार में मिलने वाला चिली पनीर मसाला। आप किसी भी दुकान से ये मसाला खरीद सकते हैं।

सिर्फ 10 मिनट में रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट चिली पनीर बनाने की रेसिपी पाए एक क्लिक में

(Chilli Paneer Recipe) चिली पनीर की रेसिपी

  1. चिली पनीर तैयार करने के लिए करीब 2 शिमला मिर्च और 1 बड़े प्याज को क्यूब्स में काट लें।
  2. अब करीब 100 ग्राम हरी प्याज को एकदम फाइन चॉप कर लें। प्याज के पत्तों को भी इस्तेमाल करना है।
  3. लहसुन थोड़ा ज्यादा और अदरक कम रखनी है उसे बारीक चॉप कर लें। इसी के साथ 1 छोटा प्याज भी बारीक चॉप कर लें।
  4. अब गाजर का एक बड़ा टुकड़ा यानि आधी गाजर और 5-6 बीन्स को बारीक काट लें।
  5. सारी सब्जियां अच्छी तरह से धोकर काटें और अलग-अलग रख दें।
  6. अब पनीर को क्यूब्स में काट लें और उसके ऊपर 1-2 चम्मच कॉर्नफ्लार पाउडर डाल दें।
  7. पनीर पर थोड़ी हल्दी, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें और इसे उछालते हुए टॉस करें जिससे सारी चीजें पनीर पर चिपक जाएं।
  8. अब एक पैन लें उसमें पनीर को हल्का फ्राई कर लें और निकाल लें।
  9. अब कहाड़ी में तेल डालें और उसमें कटा हुआ लहसुन, अदरक, प्यार और हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें।
  10. अब इसमें मोटा कटा प्याज, शिमला मिर्च, गाजर और बीन्स भी डाल दें। सब्जियों को गलाने के लिए थोड़ा नमक डाल दें।
  11. हल्का फ्राई होने दें और एक बाउल में चिली पनीर मसाला निकालें और उसे पानी में अच्छे से घोल लें।
  12. इसे सब्जियों वाली कड़ाही में डाल दें। ग्रेवी को गाढ़ा बनाने के लिए 1 बड़ा स्पून कॉर्नफ्लार पाउडर पानी में घोलकर मिक्स कर दें।
  13. अब फ्राई किया हुआ पनीर और फाइन चॉप स्प्रिंग अनियम यानि हरा प्याज डाल दें।
  14. स्वाद के हिसाब से नमक और थोड़ी काली मिर्च डाल दें। चिली पनीर को 5 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें।
  15. तैयार है एकदम स्वादिष्ट चिली पनीर जिसे आप फ्राइड राइस या पराठे से खा सकते हैं।

Back to top button