खाना खजाना

अब होटलो का स्वाद घर में इस रेसिपी से बनाये टेस्टी पनीर टिक्का,स्वाद एकदम लजीज

अब होटलो का स्वाद घर में इस रेसिपी से बनाये टेस्टी पनीर टिक्का

अब होटलो का स्वाद घर में इस रेसिपी से बनाये टेस्टी पनीर टिक्का,स्वाद एकदम लजीज स्वादिष्ट और लाजवाब होटल जैसी पनीर टिक्का रेसिपी पंजाबी स्वाद से भरा पनीर टिक्का स्वाद में लाजवाब होता है पनीर एक ऐसी सामग्री है जिससे आप कई तरह के व्यंजन बनाकर घरवालों से लेकर मेहमानों तक को इंप्रेस कर सकते हैं तो आइये आज हम आपको इस रेसिपी को घर के नदाज में कैसे बनाते है बताते है तो बने रहिये अंत तक-

अब होटलो का स्वाद घर में इस रेसिपी से बनाये टेस्टी पनीर टिक्का,स्वाद एकदम लजीज

Read Also: Jupiter को ठिकाने लगाएगी Bajaj की जबरदस्त स्कूटर जो देगी 200km की रेंज के साथ धांसू स्पीड

पनीर टिक्का बनाने की सामग्री

पनीर के बड़े चौकोर टुकड़े 20 से 25
भुना बेसन आधा कप
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबलस्पून
अजवाइन 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
चाट मसाला 1/2 टी स्पून
तेल जरूरत के मुताबिक
नमक स्वादानुसार

अब होटलो का स्वाद घर में इस रेसिपी से बनाये टेस्टी पनीर टिक्का,स्वाद एकदम लजीज

पनीर टिक्का बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़े में काट लें.इसके बाद बेसन को कड़ाही में डालकर हल्का भून लें।अब एक मिक्सिंग बाउल में भुना हुआ बेसन,अजवाइन,लाल मिर्च पाउडर,चाट मसाला डालें।इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,दो चम्मच तेल और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.इसके बाद इसमें दो चम्मच पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।जब गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर उनमें तैयार पेस्ट अच्छे से लपेटकर मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें.इस दौरान एक कड़ाही में तेल गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो मैरिनेटेड पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें डीप फ्राई करें.पनीर के टुकड़ों को पलट पलट कर गोल्डन फ्राई होने तक तलें.इसी तरह सारे मैरिनेटेड पनीर पीसेज को डीप फ्राई कर लें,इन्हें प्लेट में निकाल लें इसे हरी चटनी के साथ खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं

Back to top button