खाना खजाना

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े,देखे इंस्टेंट बनने वाली रेसिपी

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े,देखे इंस्टेंट बनने वाली रेसिपी आइये आज हम आपको एकदम इंस्टेंट बनने वाले पकोड़ो की रेसिपी के बाजरे में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े,देखे इंस्टेंट बनने वाली रेसिपी

Read Also: Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

सामग्री

2- बड़े आलू
250 -ग्राम पनीर
3-बड़े प्याज
1- कप बेसन
आधा कप- मैदा
एक छोटा चम्मच- अजवाइन
आधा चम्मच- हल्दी पाउडर
एक चम्मच- मिर्ची पाउडर
एक छोटा चम्मच-गरम मसाला
कस्तूरी मेथी
धनिया पाउडर
तेल 2 कप
बारीक़ कुटी हुयी लाल मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
हरा धनिया बारीक़ कटा
एक चुटकी सोडा

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े,देखे इंस्टेंट बनने वाली रेसिपी

विधि

इसके लिए सबसे पहले पनीर आलू और प्याज के स्लाइस कर ले।आलू -पनीर के पकोड़े बनाने के सबसे पहले पनीर आलू और प्याज के स्लाइस कर लिजिये।फिर इन स्लाइस में हल्का सा मिर्च पाउडर,नमक और धनिया पॉवडर डालकर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले।अब एक बड़े बर्तन में बेसन लेकर उसमे अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,धनिया, अजवाइन,बारीक़ कुटी लाल मिर्च, कस्तूरी मेथी,

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और लजीज आलू पनीर पकोड़े,देखे इंस्टेंट बनने वाली रेसिपी

ऐसे तैयार करे मिश्रण

खाने का सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिये।इसके बाद पानी लेकर इसको गाढ़ा घोल तैयार कर ले।अब एक कड़ाई में तेल गर्म होने रख दे।जब् तेल गर्म हो जाये हो पनीर,आलू और प्याज के टुकड़ो को बेसन के घोल में डुबोकर अच्छी तरह से तल लेना है।और इसके बाद इसको एक बर्तन में निकल कर रख दे।इस तरह से आपके स्वादिष्ट और मजेदार आलू प्याज और पनीर के टेस्टी पकोड़े बनकर तैयार है।इसको आप हरी चटनी या फिर लाल मीठी चटनी से साथ गर्मागर्म सर्व करे।

Back to top button