खाना खजाना

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई,जाने रेसिपी

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई,जाने रेसिपी हर घर में कोई न कोई होता ही है जिसे मीठा खाने के बहुत मन करता है तो आइये आज हम आपको झटपट बनने वाले पके केले की मिठाई कैसे बनती है बताते है तो बने रहिये अंत तक-

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई,जाने रेसिपी

Read Also: बजट में पेश है 8Gb की शानदार RAM वाला Redmi 5G स्मार्टफोन,देखे कीमत

सामग्री

आधा दर्जन पके हुए केले
गड़ी शक्कर एक 200 ग्राम
3 चौथाई कप गेहू का आटा
3 चौथाई कप सूजी
बारीक़ कटा हुआ काजू एक मुट्ठी
बारीक़ कटा हुआ बादाम एक मुट्ठी
बारीक़ कटा हुआ पिस्ता एक मुट्ठी
एक चम्मच इलाइची पाउडर
केसरिया रंग 1 चम्मच
4 चम्मच घी

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई,जाने रेसिपी

विधि

इस प्रकट पके केले की स्वादिष्ट बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को छीलकर उसका मिक्सर की मदद से पेस्ट बना ले।अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालकर गर्म कर ले जब घी गर्म हो जाये तो इसमें बारीक़ कटा हुआ काजू,बादाम और पिस्ता डालकर अच्छी तरह भून ले।अब इसको एक प्लेट में निकलकर रख दे।इसके बाद इस घी में गेहू का आटा डालकर अच्छी तरह से सुनहरा होने तक सेक ले।जब आटा सुनहरा हो जाये तो इसमें सूजी डालकर कुछ देर पकाये।सब इसमें एक चम्मच घी डालकर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर दे।अब इसको कुछ देर पकने दे.

मीठा खाने का मन करे तो झटपट बनाये पके हुए केले की स्वादिष्ट मिठाई,जाने रेसिपी

इस तरह बनाये चासनी

तब तक एक बर्तन में मिश्री लेकर इसमें थॉडा सा पानी डालकर इसकी चासनी तैयार कर ले।इस चासनी को तैयार करने के लिए और इसका स्वाद बढ़ने के लिए एक चम्मच इलाइची पाउडर डाले।और थोड़ा सा केसरिया रंग डालकर काष्णि को अच्छी तरह पका ले।जब चासनी पक जाये तो गैस बंद कर दे और आटे और सूजी के मिश्रण में केले का पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह से पकाये साथ ही इसमें एक चम्मच घी और डलकर अच्छी तरह से पका ले।इसके साथ ही इसमें थोड़े से फ्राई किये हुए सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह से पका ले।अब गैस को बंद करदे और एक चौकोर डिब्बे में इस मिश्रण को डालकर अच्छी तरह से सेट करले और ऊपर से बचे हुए सूखे मेवे की सजावट कर दे।इसके बाद इसको चाकू की मदद से चौकोर आकर में काट ले।इस तरह आपकी केले की बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी।

Back to top button