खाना खजाना

Palak Cheela Recipe: स्वादिष्ट गुणों से भरपूर पालक चिला बनाने की आसान रेसिपी पाए एक क्लिक में

स्वादिष्ट गुणों से भरपूर पालक चिला बनाने की आसान रेसिपी

Palak Cheela Recipe: स्वादिष्ट गुणों से भरपूर पालक चिला बनाने की आसान रेसिपी पाए एक क्लिक में,बेहद ही स्वादिष्ट और लजीज गुणों से भरपूर होता है पालक चीला जो खाने में भी स्वादिष्ट होता है और गुणों से भी भरपूर होता है तो आइये आज हम आपको इसे कैसे बनांते है बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Palak Cheela Recipe: स्वादिष्ट गुणों से भरपूर पालक चिला बनाने की आसान रेसिपी पाए एक क्लिक में

Read Also: मार्केट में रॉयल एंट्री लेगी Harley Davidson Hydra Glide,देखे लुक फीचर्स और लांच डेट

Palak Cheela Recipe आवश्यक सामग्री

  • पालक – 1 कटोरी
  • ब्रोकली – 1 कटोरी
  • बेसन – 1 कटोरी
  • जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
  • हरी मिर्च – 2-3
  • गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
  • लहसुन कली – 4-5
  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

Palak Cheela Recipe बनाने की आसान विधि

1.सबसे पहले पालक और ब्रोकली को लें और उन्हें पानी में अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद दोनों सब्जियों के बारीक-बारीक टुकड़े में काट लें.

2- अब मिक्सर जार में दोनों कटी सब्जियां डालें और इसमें लहसुन कलियां, हरी मिर्च और थोड़ा सा पानी डालकर ब्लेंड कर लें. इसके बाद तैयार गाढ़े पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें.

Palak Cheela Recipe: स्वादिष्ट गुणों से भरपूर पालक चिला बनाने की आसान रेसिपी पाए एक क्लिक में

3- अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें तैयार किया गया पेस्ट डालें. इस पेस्ट में बेसन, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला सहित अन्य सामग्रियां डाल दें और सभी को मिला लें.

4- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए चीले का घोल तैयार करें. घोल बहुत ज्यादा पतला न हो.अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे धीमी आंच पर गरम करें. जब तवा गरम हो जाए तो उसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों और फैलाएं.

5- इसके बाद एक कटोरी की मदद से घोल को तवे के बीच में डालकर गोल-गोल करते हुए फैलाएं. कुछ देर तक चीले को सेकने के बाद उसे पलट दें और दूसरी ओर तेल लगाकर सेकें.

6- चीले को तब तक सेंकना है जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए.इसके बाद चीले को एक प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारे घोल से चीले बना लें.

इसके बाद फॅमिली के साथ बैठकर आप भी स्वादिष्ट चीले का आनंद ले!

Back to top button