क्राइम

एक लाख चालीस हजार के साथ धरे गए 13 जुआरी,….रतनपुर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही….

बिलासपुर 29 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से जुआ सट्टा पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही देखी जा रही है ऐसा ही मामला बिलासपुर में सामने आए हैं जहां थाना रतनपुर पुलिस एवं एफसीसीयू की संयुक्त टीम ने 140000 रुपए के साथ 13 जुआरियों को धर दबोचा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू, 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल के साथ आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी में वादिर खान पिता राशीद खान उम्र 45 साल, निरंकार तंबोली पिता स्व श्री मानिकलाल तंबोली उम्र 40 वर्ष, धमेंद्र पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 43 वर्ष, जीत्तू पाटले पिता मुन्नालाल पाटले उम्र 32 वर्ष, प्रमोद कुमार कहरा पिता स्व भरतलाल कहरा उम्र 49 वर्ष, विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 20 साल, लक्ष्मी प्रसाद सारथी पिता अंजोरा राम सारथी उम्र 42 साल, संकेत तिवारी पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल, गोलू राज पिता गणेश प्रसाद गोड उम्र 28 साल, सत्यपाल सोनी पिता आर.पी.सोनी उम्र 38 साल, संजय यादव पिता विजय यादव उम्र 36 साल , संजय कुमार पिता मानिक लाल सोनी उम्र 45 साल, हकीम मोहम्मद पिता सुअराती मोहम्मद उम्र 42 साल धारे गए हैं।सभी निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के हैं।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपकएगोविंदएविवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी,सचिन तिवारी ने की।

Back to top button