हेडलाइन

CG Weather Update: कई जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश, कई हिस्सों में तीखी धूप और लू भी, मौसम विभाग का अलर्ट देखिए

रायपुर 16 मई 2024। छत्तीसगढ़ में आज कई स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने चेतावनी की है कि प्रदेश के कुछ हिस्सो में आंधी बारिश का असर दिखेगा, जबकि कुछ समय तेज गर्मी और लू लोगों को परेशान करेगी।

 

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़ बारिश की चेतावनी दी है। बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। वहीं

राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद में भी गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक

उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ सकता है। रायगढ़ में सबसे ज्यादा

41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं नारायणपुर 19.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा।

 

आपको बता दो कि कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा था। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक देखी गई थी। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में तेज धूप का असर दिख रहा है, जिसकी वजह से लोग गर्मी से बेहाल है। हालांकि आज मौसम में बदलाव के संकेत के बाद कुछ हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

Back to top button