बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG बोर्ड परीक्षार्थियों से वसूली: परीक्षा केंद्र में हो रही वसूली परीक्षार्थी नाराज, प्राचार्य ने कहा….

बिलासपुर 1 मार्च 2023: प्रदेश में आज यानी 1 मार्च से बारहवीं बोर्ड के एग्जाम शुरु हो गये हैं। इसी परीक्षा के बीच बिलासपुर से छात्र – छात्राओं से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। मामला बिलासपुर के छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला का बताया जा रहा है,जहाँ परीक्षा देने पहुँचे छात्राओं से स्टैंड के नाम से अवैध वसूली की जा रही है।

जानकारी मिली है की पर्चा में बकायदा स्कूल का नाम है और शुल्क भी लिखा गया है। जिसमें साईकिल का 3 रुपए,मोटरसाइकिल का 10 रुपये और फोर व्हीलर का 20 रुपये शुल्क रखा गया।लिहाजा स्कूल की ऐसी व्यवस्था,या वसूली से दूसरे स्कूल से यहाँ परीक्षा देने पहुँचे छात्र – छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की माने तो सरकारी स्कूल होने के बावजूद भी साइकिल स्टैंड के नाम पर पैसा वसूल निकालना सही नहीं है। इधर स्कूल के प्राचार्य ने पुरानी व्यवस्था का हवाला देते हुए किसी भी छात्र छात्राओं की शिकायत नहीं होने की बात कही है।हालांकि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने व्यवस्था को बेहतर करने के बात भी कहा है……

Back to top button