क्राइमबिग ब्रेकिंग

रिश्तेदारों ने बना लिया चोर गिरोह : …भीड़-भाड़ में आकर झगड़ने लगते … फिर चिल्ला-चोट के बीच कर देते पर्स-गहने पार….जमीन में गाड़कर रखते थे चोरी का सामान, ऐसे पकड़ में आये 17 चोर

बिलासपुर 12 जून 2022। बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश जिसके एक-एक परिवार में कई लोग चोरी का ही काम करते हैं। पुलिस ने चोरी के एक मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में सभी लोग आपस में किसी ना किसी तरह से रिश्तेदार है। दरअसल 10 जून को शिवरीनारायण के लोहसी गांव की रहने वाली चंदावली ने आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की वह अपनी बेटी का एडमीशन कराने नवाज बस से लोहर्सी से बिलासपुर आ रही थी इसी दौरान जगमल चैक के आगे मस्तुरी से चढी कुछ महिलाए इससे आकर सटने लगी। जब चंदावली ने हटने के लिए कहा तो तो महिलाएं बहस करने लगी। इसी दौरान मौका पाकर प्रार्थिया की गले से सोने की चैन की चोरी कर बस से उतर गयी।

प्रार्थिया को आभास होते ही वह उतर कर उन्हे ढुंढने का प्रयास की, फिर अपनी बेटी का एडमिशन कराने की जल्दी होने से चली गयी। अगले दिन थाना आकर घटना की रिपोर्ट करने पर एसएसपी पारूल माथुर ने ऐसी घटनाओं को रोक लगाने और गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिये। इस मामले में गठित विशेष टीम के सहयोग से चोरो को अपना स्थाना परिवर्तित करने एवं अनयंत्र घटना कारित करने के फिराक में भागने के दौरान 24 घण्टे मे पकडने में सफलता हासिल की गयी।

उल्लेखनीय है कि भीडभाड वाले जगहो, बस, बाजार, धार्मिक आयोजनो, मेलो पर सुनियोजित तरीके से मिलकर लोगो का ध्यान भटकाकर सोने की चैन, मंगसूत्र एवं अन्य आभूषणो की चोरी करने वाले गिरोह जिनके द्वारा पलक झपकते घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते है एवं लोगो को पता चले उससे पहले ही जगह बदलकर नई जगहो मे घटना कारित करने के पेशेवर अपराधी है। जिसमें हर उम्र के व्यक्ति शामिल रहते है।

आरोपियो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए चैन के अतिरिक्त चोर गिरोह के अन्य सदस्यो के कब्जे से चोरी के मंगलसूत्र एवं आभुषण जिसमें 06 नग मंगलसूत्र, 03 चैन, 02 टाॅप्स आरोपियो द्वारा अपने डेरे पर ही जमीन के नीचे छिपाकर रखे गये थे को बरामद किया गया है। जिसे आरोपियो द्वारा अलग अलग जगहो से चोरी करना कबुल किया गया है। जिस पर आरोपियो के विरूद्ध 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी है। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड हासिल की जाती है।

आरोपीयों के नाम –

01 – रविन्द्र गिरी पिता कदम साय उम्र 18 वर्ष निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
02 – बसंत गिरी पिता पल्टन गिरी उम्र 42 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
03- रामकुमार गिरी पिता कल्याण गिरी उम्र 25 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
04-परवतीया गिरी पति सजन गिरी उम्र 35 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
05-रामबाई गिरी पति हरनिाल गिरी उम्र 44 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
06-लोहारीन बाई पति हिरनाल गिरी उम्र 45 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
07-फूलबती गिरी पति करन गिरी उम्र 22 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
08-किरतनी कुमारी पिता बसंत गिरी उम्र 18 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)

41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के आरोपी

09- बलबीर गिरी पिता पे्रम गिरी उम्र 23 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
10- दामोदर गिरी पिता नारायण गिरी उम्र 22 वर्ष साकिन निवासी ग्राम बिरसिंग पुर थाना सीता पुर जिला सरगजा अंबिकापुर (छ.ग.)
11- मुकेश कुमार गोस्वामी पिता तिलक सिंह गोस्वामी उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम करैया थाना दरिमा जिला सरगुजा
12-राजकुमार गिरी पिता उहल गिरी उम्र 23 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
13-सुरेश गिरी पिता सुखराम गिरी उम्र 25 वष्र साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
14-दलवीर गिर पिता प्रेमगिरी उम्र 26 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
15-संतोष गिरी पिता राजकुमार गिरी उम्र 26 वर्ष साकिन निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
16-सुनीता गिरी पति दलबीर गिरी उम्र 24 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग)
17-दूजबाई पति सुरेश गिरी उम्र 24 वर्ष साकिन कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग)

Back to top button