शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु वर्षों से नहीं बढ़ा पारिश्रमिक… बोर्ड केंद्राध्यक्ष को महज 110 व पर्यवेक्षक को मिलते है 40 रुपये मात्र…परीक्षा कार्य के पूर्व वृद्धि की मांग

रायपुर 15 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्यों में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि
पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्यों में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों की सूची जारी की गई थी, उक्त दर पर पूर्ण जिम्मेदारी, सजगता और निष्ठा से कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के वर्त्तमान में बढते कार्यभार और जिम्मेदारी के साथ पेट्रोल दर वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त नहीं है।

बोर्ड परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य सेवाओं में कर्तव्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि करते हुए निम्नानुसार नवीन दर स्वीकृत करने पत्र भेजा गया है, जिसमे मंडल ने विचार भी किया है। उम्मीद किया जा रहा है कि वर्तमान परीक्षा के समय बढ़े दर को लागू किया जाएगा।

मांगपत्र में प्रतिदिन मूल्यांकन केंद्र

प्रभारी वर्तमान दर 494- मांग दर 988 रु, सहायक मूल्यांकन केंद्र प्रभारी वर्तमान दर 413 -मांग दर 826रु, जनरल सुपरवाईजर वर्तमान दर 494- मांग दर 988 रु, मुख्य परीक्षक हा. से. वर्तमान दर 419- मांग दर 838 रु, उप-मुख्य परीक्षक हा. से. वर्तमान दर 332 मांग दर 664 रु, मुख्य परीक्षक हाईस्कूल वर्तमान दर 379 – मांग दर 758 रु, उप-मुख्य परीक्षक हाईस्कूल वर्तमान दर 305 – मांग दर 610 रु, सुपरवाईजर हाईस्कूल/ हा. से. वर्तमान दर 332- मांग दर 664 रु, जिला मुख्यालय से 25 किमी बाहर के परीक्षकों को ठहरने का भत्ता वर्तमान दर 162- मांग दर 324 रु, मूल्यांकन कार्य हेतु लिपिक वर्तमान दर 251- मांग दर 502 रु, नियमित भृत्य वर्तमान दर 149- मांग दर 298 रु, दैनिक भत्ता मुख्यालय से बाहर के मुख्य परीक्षक, परीक्षक, उप-मुख्य परीक्षक वर्तमान दर 61 – मांग दर 122 रु, मूल्यांकन कार्य हेतु –

  1. हाईस्कूल-वर्तमान दर 10- मांग दर – 20 रु
  2. हा.से.- वर्तमान दर 11- मांग दर – 22 रु
  3. डी.एड.-वर्तमान दर11 -मांग दर 22 रु
  4. डी.पी.एड. वर्तमान दर 11- मांग दर 22 रु
  5. समस्त परीक्षा के लिए कुल न्यूनतम – वर्तमान दर 43- मांग दर 86 रु, वाहन भत्ता मूल्यांकन केंद्र में संलग्न अधिकतम 10 स्टाफ सहित मुख्य परीक्षक, परीक्षक, उप-मुख्य परीक्षक वर्तमान दर 54 – मांग दर 108 रु, मूल्यांकन केंद्र में निर्धारित मापदंड अनुरूप संलग्न लिपिक को मानदेय मुख्य, उप-मुख्य, सुपरवाईजर, परीक्षक संख्या 500 तक 2 लिपिक (एक सामग्री प्रदाय एवं एक उपस्थिति हेतु) एवं अतिरिक्त 500 पर एक लिपिक वर्तमान दर 251- मांग दर 502रु

परीक्षा केंद्र कार्य सम्पादन संबंधी मांगपत्र वर्ष 2022-23 प्रतिदिन में

1 .परीक्षा केंद्र प्रभारी वर्तमान दर 110 – मांग दर 220 रु

  1. सहायक परीक्षा केंद्र प्रभारी वर्तमान दर 90 – मांग दर 180रु
  2. कक्ष पर्यवेक्षक वर्तमान दर 40 – मांग दर 80 रु
  3. लिपिक वर्तमान दर 30 – मांग दर 60 रु
  4. भृत्य वर्तमान दर 25 – मांग दर 50 रु
  5. गार्ड वर्तमान दर 25 – मांग दर 50 रु की मांग की गई है।

Back to top button