स्पोर्ट्स

रिज़वान ने जीता फैंस का दिल ,विराट कोहली के लिए मांगी दुआ कहा- वर्ल्ड कप में 49वां और 50वां शतक.

नई दिल्ली 1 नवंबर 2023|पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के लिए एक ख़ास विश मांगी है. जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. रिज़वान दरअसल चाहते हैं कि विराट कोहली अपना 49वां और 50वां शतक विश्व कप के दौरान ही बनाएं. रिज़वान ने ये भी कहा कि “मेरे दिल में विराट कोहली के लिए बहुत प्यार है.” बता दें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 49 ओडीआई सेंचुरी बनाई हैं. वहीं विराट कोहली 48 शतकों के साथ उनके शतकों की बराबरी करने से एक कदम की दूरी पर हैं और अगर वे 2 शतक और लगा देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस टूर्नामेंट में विराट अब तक 1 शतक लगा चुके हैं|

दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इसी मैदान पर 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने किंग कोहली को जन्मदिन की अग्रिम शुभकानाएं दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब रिजवान से पूछा गया कि कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर ईडन गार्डन्स में ही खेलेंगे. क्या उन्हें विश करना चाहेंगे? इसके जवाब में रिजवान ने कहा, “मेरे दिल में विराट कोहली के लिए बहुत मोहब्बत है. ईश्वर उन्हें और शक्ति दे. वह इसी वर्ल्ड कप में अपना 49वां और 50वां शतक लगाएं.” रिजवान का यह जवाब भारतीय फैंस को बहुत पसंद आ रहा है|

सचिन ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी


ऐसे में मोहम्मद रिज़वान ने भी ये विश की है कि विराट कोहली अपना 49वां और 50वां शतक विश्व कप में ही बनाएं, उनकी इस विश ने करोड़ों भारतीयों के दिलों को जीत लिया है. बता दें कि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे क्रिकेट में 49 शतक समेत कुल 100 शतक लगाए हैं. विराट कोहली 78 शतकों के साथ विश्व में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. विराट ने वनडे में अब तक 48, टेस्ट में 29 और टी 20 में 1 शतक लगाया है.विराट कोहली के शतकों से जुड़ा एक किस्सा भी बहुत मशहूर है. दरअसल एक बार एक कार्यक्रम के दौरान जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या आपके 100 शतकों का रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है? तो सचिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था. ऐसे में विराट कोहली के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी|

Back to top button