टॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

रेलवे की रिजल्ट पर जमकर बवाल… रायपुर आने वाली साउथ बिहार कैंसिल….छात्रों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गये

रायपुर/पटना 24 जनवरी 2022। रेलवे के रिजल्ट पर विवाद जारी है। नाराज छात्रों ने ट्रेन रोक दी है और जमकर तोड़फोड़ भी की है। इधर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया है। छात्रों के उपद्रव के बीच कई ट्रेनों को स्थगित किया गया है। बिहार से आने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। 13288 साउथ एक्सप्रेस छात्रों के हंगामे की वजह से राजेंद्रनगर से आगे चल ही नहीं पायी।

इधर पटना के राजेंद्र नगर टर्निमल पर आरआरबी के परिणाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज हुआ है. पुलिस ने छात्रों के उग्र होने पर लाठीचार्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस रेलवे ट्रैक पर बैठे छात्रों को हटाने में जुटी है. तो वहीं आरा स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया है.

छात्रों के इस हंगामे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. हंगामे के बाद पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेन 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13201, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं बक्सर-पटना पैसेंजर कारीसाथ स्टेशन, पटना-आरा पैसेंजर, बिहटा स्टेशन पर प्रभावित हुई है. इसके साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया है.

परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में आक्रोश

पटना और आरा में छात्र पिछले 6 घंटे से यहां बैठे हुए हैं. छात्रों को संबंधित अधिकारी समझाने में लगे हैं लेकिन आक्रोशित छात्र कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. दरअसल आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है. जिसके बाद कई कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गये हैं. जिसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है.

NTPC रिजल्ट का रिवाइज रिजल्ट जारी करे- छात्र

13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है. जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गये हैं. जिसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि बोर्ड ने कहा था कि PT परीक्षा का रिजल्ट 20 गुना ज्यादा देंगे. नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड अपने वादे पर खड़ा नहीं उतरा. जिसके बाद हमारी मांग है कि ग्रुप-डी का नोटिफिकेशन वापस लें और NTPC रिजल्ट का रिवाइज रिजल्ट जारी करे.

Back to top button