बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

शिक्षक इदरीश खान सस्पेंड: DEO कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों से गाली गलौज सहित लगे ये गंभीर आरोप, पढ़ें निलंबन आदेश व इदरीश खान का पक्ष

गरियाबंद 3 अक्टूबर 2023। शिक्षक नेता इदरीश खान को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक नेता पर अभद्रता, विवाद व अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में सस्पेंशन आदेश जारी कर दिया है। आरोप है कि शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रा नवागढ़ विकासखंड गरियाबंद में पदस्थ सहायक शिक्षक इदरीश खान ने 30 सितंबर को डीईओ कार्यालय गरियाबंद में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था।

सस्पेंशन आदेश के मुताबिक इदरीश खान ने डीईओ कार्यालय में एलबी टी संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति को लेक पूरा विवाद किया। निलंबित शिक्षक पर गाली गलौज कने, मोबाइल के जरिये अनुचित रूप से पत्र व्यवहार करने शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने का गंभीर आरोप है। विभाग ने इसे सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन माना है। इदरीश खान को सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय गरियाबंद में अटैच किया है।

निलंबन को लेकर इदरीश खान ने रखा ये पक्ष

इधर अपने निलंबन को शिक्षक ईदरीश खान पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बतायी है। इदरीश खान ने NW न्यूज को अपना पक्ष भेजा है। NW न्यूज उस पक्ष को हू-ब-हू प्रकाशित कर रहा है।

निलंबन के संबंध में सहायक शिक्षक इदरीश खान ने अपना पक्ष रखते हूये बताया की जो आरोप लगाया गया है वो पूर्णतः निराधार है तथ्य ही और झूठा है कार्यालयीन स्टाफ से मैने किसी प्रकार की बेहूदगी नहीँ की है शिक्षक हू शिक्षकीय मर्यादा में नैतिक आचरण का पालन करते हूये मैने अपने पदोन्नति नहीँ होने कें कारण को पूछा कार्यालयीन शाखा लिपिक ने मेरे प्रमोशन कें संबंध में कोई जवाब नहीँ दिया ना कारण बताया पदोन्नति नहीँ होने कें कारण मेरी मनोदशा सही नहीँ होने कें चलते मैने अर्ध्य नग्न प्रदर्शन का पत्र कार्यालय में देने गया था छुट्टी होने कें चलते पत्र को अधिकारियों व कार्यालयीन स्टाफ को वाटसप् किया चुकी शासकीय कार्यालयों में आज सोशल मीडिया का चलन है आंदोलन की अनुमति कें आभाव में 2अक्टूबर को होने वाले आंदोलन को निरस्त कर आज 3अक्टूबर को पुनः सह परिवार धरना देने की सूचना पत्र दिया कार्यालय कर्मी मुझसे धार्मिक भेदभाव रखते है जिसके चलते सब एक होकर मेरे विरूध्द झूठी कहानी बना कर डी ई ओ साहब को बताया डी ई ओ साहब ने बिना मेरे पक्ष सुने दुर्भावना से ग्रस्त निलंबन का आदेश पारित किया है जो निरस्त किये जाने योग्य है मै अपने परिवार का पालन पोषण और मानवीयता कें आधार पर उक्त आदेश को निरस्त करने की माँग करता हू। मै अपने पदोन्नति कें मामले पर अपने कार्यालय गया था दर्जनों पत्र लिखे थे कमिश्नर साहब ने भी पत्र लिखे सभी का जवाब नहीँ आया कर्मचारी को अपने पदोन्नति पर बात करना अभद्रता नहीँ मेरा अधिकार है मै प्रतिउत्तर कारण से अवगत होना चाहता हू शिक्षक हू नैतिकता और मर्यादा का पाठ बच्चों को पढ़ाता हू आरोप दुर्भावना से प्रेरित है कार्यालय में कुछ गलत काम हूये शिक्षक नेता हू मैने गलत पर बात की तो मुझे झूठे आरोप लगा कर कलेक्टर और डी ई ओ साहब को बरगला कर मेरे विरुद्द कार्यवाही करवाई गई है जिसका मै विरोध करता हू इसका सारा षडयंत्र का रचयिता बुध विलास सिंह व्याख्याता एल बी जो संलग्न होकर प्रभारी डीई ओ को कान भरता है इसके द्वारा बहुत सारे काम गलत कराए है जिसका खुलासा करूंगा

Back to top button