हेडलाइन

स्कूल ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर DPI ने सभी DEO को जारी किया निर्देश… पढ़िये आदेश …

रायपुर 1 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोनी के हर दिन आंकड़े 150 से ज्यादा है। इस हाल में सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा है। पिछले दिनों राजनांदगांव में 2 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। कोरोना के बढ़े खतरे के बीच DPI ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को सतर्कता के आदेश दिये हैं।

DPI की तरफ से जारी आदेश में स्कूलों में कोरोना के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

अपने आदेश में डीपीआई ने सभी डीईओ को लिखा है…

वर्तमान में यह देखने में आ रहा है कि प्रदेश के सीमावर्ती अन्य राज्यों में कोरोना का सक्रमण दर फिर से बढ़ रहा है। चूंकि प्रदेश में विद्यालय का संचालन 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ हो रहा है। विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गाइड लाइन का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। अत: निर्देशित किया जाता है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने अपने जिलों में कोविड को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त सावधानी बरतें

Back to top button